House Break
शातिर लुटेरे
Based on burglaries in posh Lokhandwala residences during Dec 2013. A woman leaves her home for few hours and when she returns, she is shocked to see that every of her valuable is missing from the home.Another incident happened in same kind of posh locality where burglars kept other valuable things like LCD TV, Silver Grocery, valuable showpieces. Police is also amazed to see that there is no sign of forced entry. Burglars does this very carefully without breaking the door. They are clever, who knows almost every activity inside the societies.
ये कहानी दिसंबर 2013 में मुम्बई के लोखंडवाला एरिया में हुई कुछ शोरियों पर आधारित है. एक औरत कुछ घंटे के लिए अपने घर से बाहर मार्किट के लिए निकलती है. जब वो वापस लौटती है तो देखती है कि उसके घर में चोरी हुई है. चोर सारा कीमती सामान चुरा ले गए हैं.
इस घटना के बाद उसी एरिये में और भी कई चोरी होती है जिनमे चोर बड़ी चीज़ें जैसे कि टीवी, शोपीस, लैपटॉप वगैहरा चुरा कर ले गए हैं.
पुलिस ये देख कर अचंभित है कि चोरों ने दरवाज़े को तोड़े बिना ही ये चोरी कि है. दरवाज़े के लॉक पर किसी तरह के कोई ज़बरदस्ती करने के निशान नहीं हैं. पुलिस इस निष्कर्ष पर है कि चोर जो भी हैं वो इन घरों पर पूरी तरह से नज़र रखे हुए थे तभी इस तरह कि चोरी सम्भव है.
कौन हैं ये लोग और ये लोग कैसे इसनी बड़ी चोरी को इतनी आसानी से कर रहे हैं? पुलिस इन लोगो तक कैसे पहुच पाई?
YouTube:
http://www.youtube.com/watch?v=AE1RcN0jxDA
SonyLiv:
http://www.sonyliv.com/watch/thriller-ep-340-february-15-2014
Here is the inside story of the case:
http://thrill-suspense.blogspot.com/2014/02/crime-patrol-dna-exclusive-watch-your.html
No comments:
Post a Comment