Dishonor
अपमान
Police puts their stolen mobile phone on surveillance and one of the mobile phone gets activated after to years. Police arrests the man who is using that mobile and he tells polcie that he recently bought this mobile from someone else.
सुरेन्द्र और मनप्रीत भाई है जिनमे सुरेन्द्र बड़ा है और पूरा परिवार वही संभालता है. सुरेन्द्र शादीशुदा है और उसकी पत्नी का नाम नवनीत है. इन तीनो के अलावा सुरेन्द्र के माँ-बाप भी उनके साथ ही रहते हैं. पांच लोगों का ये परिवार हसी ख़ुशी रह रहा है. सुरेन्द्र अपने दोस्त कुलजीत के साथ काम पर आता जाता है. एक शाम को काम से लौटते समय तीन लोग उन्दोनो को रास्ते में रोकते हैं. रोकते ही वो लोग लाल मिर्च का पाउडर इनदोनो पर डालते हैं उसके बाद इनमे से एक आदमी सुरेन्द्र पर लोहे की सरिया से वार करता है. वो तीनो लोग सुरेन्द्र और कुलजीत का पर्स और मोबाइल ले जाते हैं और दोनों को वहीँ छोड़ देते हैं.
सुरेन्द्र लहुलुहान हो चुका है. किसी तरह कुलजीत और मनप्रीत सुरेन्द्र को अस्पताल ले जाते हैं. सुरेन्द्र की हालत गंभीर है. कुछ दिन अस्पताल में रहने के बाद सुरेन्द्र की मौत हो जाती है. पुलिस का पहला शक कुलजीत है जो की सुरेन्द्र के साथ था और हमलावरों ने उसको सही सलामत छोड़ दिया. पुलिस हर कोशिश करती है सबूत इकठ्ठा करने की मगर उनको कोई भी सफलता हाथ नहीं लगती है.
दोनों के छीने गए मोबाइल सर्विलांस पे डाल दिया जाता है जो की एक्टिवटे होता है दो साल बाद. पुलिस उस आदमी को पकडती है जो ये मोबाइल इस्तेमाल कर रहा है. पूछताछ करने पर पता चलता है की उसने ये मोबाइल किसी और से ख़रीदा है.
SonyLiv
Part 1: http://www.sonyliv.com/watch/crime-patrol-satark-2nd-may-2015-pratishtha-part-2-1
Part 2: http://www.sonyliv.com/watch/crime-patrol-satark-3rd-may-2015-apmaan-1
YouTube
Part 1: https://youtu.be/K9PtLaRYKMI
Part 2: https://youtu.be/vMLG3UXVA2g
« Previous Post
title loading...
title loading...
Next Post »
...title loading
...title loading
3 Comments
Real name of this actress.
ReplyDeleteshe is Sarika Dhillon
DeleteReal name if this actres
ReplyDelete