Charu has two brothers and sisters-in-law in her maternal home. Charu's elder brother is a doctor while the younger brother is mentally ill. Charu is surprised to see in the house that his elder brother makes fun of the younger brother's wife and no one says anything. Then one day Charu gets surprised to see that elder brother is having an illicit relationship with younger sister-in-law. She tells all this to her elder sister-in-law and then becomes even more shocked after seeing that they are all found. One night, he sees his elder brother and two sisters-in-law having sex in a room together.
After this one day, Charu sees that her elder sister-in-law has been murdered by someone in the kitchen. The police start the investigation and their main suspicion is on the doctor, but only a few days later Charu sees that his younger sister-in-law and brother have also been killed and she finds her younger brother scared in that room.
चारु एक शादी-शुदा महिला है जिसकी सास ने उसे घर से निकाल दिया है और कहा है की अपने मायके में रहे जाकर। अपने घर वापस जाने पर उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया जाता है और आये दिन ताने दिए जाते हैं की अपने पति से बोले की वो उसको आकर ले जाए।
चारु के मायके में उसके दो भाई और भाभियाँ रहती हैं। चारु का बड़ा भाई एक डॉक्टर है जबकि छोटा भाई मानसिक रूप से बीमार है। चारु घर में ये देख कर हैरान है की उसका बड़ा भाई छोटे भाई की पत्नी से भद्दे-भद्दे मज़ाक करता है और कोई कुछ नहीं बोलता। फिर एक दिन चारु ये देख कर हैरान हो जाती है की बड़ा भाई छोटी भाभी के साथ नाजायज़ सम्बन्ध बना रही है। वो ये सब अपनी बड़ी भाभी को बताती है और उसके बाद और भी ज़्यादा भौचक्की हो जाती है ये देख कर की सब मिले हुए हैं। एक रात तो अपने बड़े भाई और दोनों भाभियों को एक साथ एक कमरे में सेक्स करती देखती है।
इसके बाद एक दिन चारु देखती है की उसकी बड़ी भाभी की किसी ने किचन में हत्या कर दी है। पुलिस तफ्तीश शुरू करती है और उनका मुख्य शक डॉक्टर पे है मगर इसके कुछ दिन बाद ही चारु देखती है की उसकी छोटी भाभी और भाई की भी हत्या हो गई है और वो उस कमरे में अपने छोटे भाई को एक में कोने में डरा हुआ पाती है।
SonyLiv:
www.sonyliv.com/...../23-Feb-2016-Charitra-Crime-Patrol-Dial-100
YouTube:
www.youtube.com/watch?v=gsdcfLytfaQ
« Previous Post
title loading...
title loading...
Next Post »
...title loading
...title loading
0 Comments