जड़ता
Denseness
Denseness
राधा और मालती जंगल से लकड़ी बीन कर लेकर बेचने का काम करती है। एक सुबह दोनों निकलती हैं मगर वापस नहीं आती। काफी समय तक उनके ना आने के बाद मालती का पति और बाकी गाँव वाले पुलिस में खबर करते हैं और पुलिस भी उनको जंगल में ढूंढना शुरू कर देती है। काफी देर तक जंगल में ढूंढने के बाद पुलिस को मालती, राधा और एक आदमी की लाशें मिलती हैं। मालती की लाश पेड़ पे लटकी मिलती है और पुलिस ये कयास लगाती है की मारने वाले ने मालती का खून कर के आत्महत्या दिखाने की कोशिश की है। राधा के सर पे किसी चीज से जोरदार वार करके उसको मारा गया है।
पुलिस का पहला शक मालती के पति की दूसरी पत्नी पर जाता है जो की साथ में ही रहती थी और मालती से बहुत चिढ़ती थी। गाँव वालों में कोई भी नहीं जानता की ये आदमी कौन है जिसकी लाश इनदोनो के साथ मिली है।
SonyLiv: http://www.sonyliv.com/Crime-Patrol-Satark-Jadtaa
YouTube: https://www.youtube.com/watch?v=Be-pS2hBwlo
Here is the inside story of the case: http://thrill-suspense.blogspot.com/2016/09/crime-patrol-3-meerut-men-held-for.html
Pls Name the actress, who played Mali... ?
ReplyDeletePls Name the actress, who played Mali... ?
ReplyDelete