Senior citizens Velisa and Farzad are living alone in their bungalow. They owe a coconut plantation. Usha is their domestic help who daily spends near 12 hours in their home. A morning when she reaches home, she is terrorized to see the dead body of Velisa in the garden. After the police come, they find the dead body of Farzad also inside the bungalow. The person who murdered them has stolen cash, jewelry along with the new shoes of Farzad.
Murdered also taken away Farzad's mobile phone and he talked to his brother-in-law Kamran at that mid-night. When the police call Kamran, he tells that he hails from Gujrat and the number belongs to his sister's husband Maroof in Gujrat. Now, police are confused if the murderer is Maroof, then why sketch is showing the face of Girish.
महाराष्ट्र के एक कोकोनट प्लांटेशन के मालिक वरिष्ठ नागरिक वेलिसा और फरज़ाद की नौकरानी उषा जब एक सुबह अपने काम पर आती है तो अपने मालकिन की लाश कंपाउंड में पड़ी देखती है. पुलिस को मकान के दूसरी तरफ से फरज़ाद की लाश भी मिलती है. पता चलता है की हत्यारे में वेलिसा की अंगूठी और इयर रिंग्स लूटे हैं और घर के अन्दर से कैश, ज्वेलरी और फरज़ाद के नए जूते भी चुराए हैं.
गाँव के इलेक्ट्रीशियन बताता है की क़त्ल के एक दिन पहले पहले वो इस घर में बिजली का कनेक्शन जोड़ने के लिए आया था. इलेक्ट्रीशियन के अनुसार किसी ने जानबूझ कर मकान की बिजली काटी थी. कनेक्शन जोड़ते समय उसने एक आदमी को वहां छिपे देखा था जो उसको देखते ही भाग गया था. पुलिस उस आदमी का स्केच बनवाती है. उस स्केच को वेलिसा और फरज़ाद की बेटी सायरा तुरंत पहचान लेती है. वो बताती है की ये स्केच उनके चौदह साल पहले के एक केयरटेकर हरी प्रसाद के बेटे गिरीश का है. गिरीश प्रसाद वहीँ पला-बढ़ा था और उसको उसके पिता ने अठारह साल की उम्र में घर से निकाल दिया था क्युकी उसको चोरी की लत लग गई थी.
हत्यारे ने बंगले से फरज़ाद का मोबाइल भी चुराया था और उसमे अपना सिम डाल कर किसी कामरान से बात की थी. पुलिस कामरान को फ़ोन लगाती है जो की गुजरात में है. वो बताता है की उसकी बात उसके जीजा मारुफ़ हैदर से हुई थी. अब पुलिस इस असमंजस में है की क़त्ल अगर गिरीश ने किया है तो ये मारुफ़ कौन है.
Sony Liv:
Part 1: http://www.sonyliv.com/watch/crime-patrol-satark-8th-may-2015-purani-dushmani-1
Part 2: http://www.sonyliv.com/watch/crime-patrol-satark-9th-may-2015-purani-dushmani-p-1
YouTube:
Part 1: http://youtu.be/_IwAHPs5Z0g
Part 2: http://youtu.be/BF76ahN76TI
Here is the inside story of the case:
www.crimestories.co.in/2015/05/crime-patrol-ex-caretakers-son-killed.html
« Previous Post
title loading...
title loading...
Next Post »
...title loading
...title loading
0 Comments