प्रिया गरीब माँ-बाप की ४ साल की बेटी है। एक शाम वो खेलते खेलते गायब हो जाती है।
प्रिया की मिसिंग कम्प्लेन लिखे जाती है और पता चलता है की प्रिया को आखिरी बार
मोहल्ले के ही दो लड़कों के साथ देखा गया था। पुलिस उन्दोनो को पकड़ती है तो वो लोग
बताते हैं की प्रिया उनके पीछे-पीछे उनके घर तक आगई थी। वो दोनों नशे में धुत थे तो
उन्होंने उसको अपने पास ही सुला लिया। सुबह जब नींद खुली तो प्रिया को देख कर वो डर
गए और प्रिया को लेकर उसको उसके घर पहुचाने निकल पड़े। वो प्रिया को लिए ही थे की
उन्होंने देखा की मोहल्ले वाले और प्रिया का पिता सबलोग बात कर रहे हैं की प्रिया
को अगवाह करने वाले को वो छोड़ेगे नहीं। वो लोग डर गए और किसी को कुछ पता न चले
इसलिए उसे रेलवे स्टेशन पर ऐसे ही छोड़ आये।
पुलिस रेलवे स्टेशन की फुटेज तलाशना शुरू करती है तो उसमे दिखता है की प्रिया
एक काले कपडे पहने आदमी के साथ है। पुलिस बहुत पता लगाने की कोशिश करती है मगर उस
आदमी का कुछ पता नहीं चलता है। एक साल बीतने के बाद प्रिया के माँ-बाप कोर्ट केस
फाइल करते हैं और केस मुंबई क्राइम ब्रांच को सौंपा जाता है।
SonyLiv:
Part 1:
http://www.sonyliv.com/watch/crime-patrol-satark-31st-october-2015-kaha-hai-pri
Part 2:
http://www.sonyliv.com/watch/crime-patrol-satark-1st-november-2015-kahan-hain-p
YouTube:
Part 1:
http://www.youtube.com/watch?v=y5O7nqxADGU
Part 2:
http://www.youtube.com/watch?v=HNHX0LNBfI0
1 Comments
Kanha hai priya ka part 2 kabhi nhi mil rha
ReplyDelete