अचानक
All of a Sudden
भावना पांचाल एक गृहणी है जो की घर के ही एम्ब्रायडरी का काम करती है। उसके दो बच्चे हैं और वो रोज़ अपनी बेटी रचना को स्कूल बस तक छोड़ने और लेने अपनी स्कूटी से जाती है। इसी तरह से एक दोपहर वो रचना को लेने अपने घर से निकलती है मगर बीच रस्ते में कहीं गायब हो जाती है। रचना अपनी एक पड़ोसन के साथ घर आ जाती है मगर भावना नहीं आती। पूरा दिन निकल जाता है और भावना का कोई पता नहीं चल पता की वो गई कहाँ। फ़ोन करने पर पता चलता है की वो अपना मोबाइल भी घर पे छोड़ कर निकली थी।
भावना की मिसिंग रिपोर्ट पुलिस में लिखाई जाती है। दो दिन बीत जाते हैं और फिर पुलिस को कहीं दूर एक बुरी तरह से जली हुई लाश मिलती है। भावना के पति रमेश को लाश की शिनाख्त के लिए बुलाया जाता है। लाश बुरी तरह से जली हुई है मगर रमेश ये कन्फर्म करता है की लाश भावना की ही है।
रमेश पुलिस स्टेशन में ही है की एक और पुलिस स्टेशन से फ़ोन आता है की उनको भावना के हुलिए से मिलती जुलती एक औरत की लाश आठ टुकड़ों में मिली है और लाश के हाथ पर भावना के जैसे "जय माता रानी" गुदा हुआ है। रमेश उस पोलिस स्टेशन से दुसरे पुलिस स्टेशन पहुचता है और लाश को देख कर ये कन्फर्म करता है की लाश भावना की ही है।
पूरे मोहल्ले में इस निर्मम हत्या को लेकर गुस्सा है और ये गुस्सा पूरे शहर में फैलता है।
![]() |
played by Dolphin Dubey |
Her husband Ramesh raises her missing complaint as police station but police also does not found any clue about it. Two days passes and now Ramesh gets a phone call from a police station far from his house, that they found a badly burnt dead body in a jungle. Ramesh reaches that police station. The body is so badly burnt that her face is not clear but still Ramesh confirms that this is his wife's Bhawna's body. Ramesh is waiting for identification report then again he gets call from another police station and they tells him that they found a multilated dead-body of a women whose one hand has a tatoo "Jai Mata Rani". On reaching police station, police tells him that body was divided in 8 parts and found in a gunny bag in a nullah near police station. Body'd face is clear to identify and Ramesh confirms that this is Bhawn'a dead body.
SonyLiv:
Part 1: http://www.sonyliv.com/25-June-2016-Crime-Patrol-Satark-Achanak-1
Part 2: http://www.sonyliv.com/25-June-2016-Crime-Patrol-Satark-Achanak-2
YouTube:
Part 1: https://www.youtube.com/watch?v=Wcmh93aOU5g
Part 2: https://www.youtube.com/watch?v=PSRB5yumOrk
Here is the inside story of the case:
http://thrill-suspense.blogspot.com/2016/06/crime-patrol-indore-kavita-raina-murder.html
Search Tag: Kavita Raina, Mahesh Bairagi, Indore, Meena Bairagi
No comments:
Post a Comment