2019 का बीसवां केस
Case 20/2019
(Vicious Habit, Ep. 100, 101, 102)
Based on Kerala's Cyanide killer
Jollyamma Thomas. Woman who killed 6 members of her family for property and money.Case 20/2019
(Vicious Habit, Ep. 100, 101, 102)
In Kudathai village of Kozhikode district of Kerala, a family was haunted for 14 years. Between 2002 and 2016, 6 people from the Ponnamattam family died mysteriously.
In 2002, 57-year-old retired school teacher
Annamma Thomas suddenly collapsed
and died. Her husband
Tom Thomas also died 6 years
later, who was retired from the education department. Three years later in
2011, his 42-year-old businessman son
Roy Thomas allegedly committed
suicide. Three years later, Annamma's brother
Mathayu Mazzadiel also died. A
month later, 2-year-old
Alfine Shaju, a relative of the family, died. The last death was in 2016 of
Sileen Shaju, Alphine's mother. Going to the details of all these deaths, just one thing
was common that during every incident, Roy's wife
Jollyamma Thomas
was present. By the way, it was often said that she is the beloved
daughter-in-law's loving daughter-in-law, caring wife and a religious woman
who goes to church regularly.
The case took turn when in June 2019, Jolly's brother-in-law, Rojo Thomas, the
husband of her husband, secretly filed a police complaint against her from the
US. After the death of his brother Roy Thomas in 2011, he could not believe
that Roy would have committed suicide. Apart from this, he also wanted to
examine the will prepared by his father in 2008, in which he gave the
ancestral house and 35 cent land (which is one third of an acre) in the name
of Jolly.
When the Kozhikode Police started Investigation on Rojo's complaint, they soon
reached Jolly. When some evidence was placed in front of Jolly, she confessed
that she committed all six murders in the family by giving cyanide poison.
inside story![]() |
![]() |
YouTube
|
Dailymotion |
In the same year, 5 October Jolly was arrested along with 2 more people, one
of whom is 44-year-old MS Mathau, a close relative of the family, who is the
manager of a jewellery store. The other is 47-year-old Prajikumar who supplied
the poison to Jolly, who was the manager of a jewellery cleaning store.
Jolly was born 300 km south of Kozhikode in a Catholic family in Vajwara in
Idukki district. After completing school, she attended a Parallel Institute.
An old friend of hers says that she was a woman of friendly and open nature
and she also told that Jolly enjoyed spending with open arms. Jolly first
visited Kudathai Village in 1987 where she met Roy Thomas. It was a
housewarming ceremony. Roy's sister Ranji Thomas says that she was liked by
everyone. My mother and father both loved her very much.
Time passed and after some time Roy had problems in business. He first put his hand in the business of ready-made garments, but after the loss, he tried to join hands with the engine oil distributor, but here he also failed. After this failure, he became dependent on the family. Annamma used to control all the expenses of the house and she was strict by nature.
Time passed and after some time Roy had problems in business. He first put his hand in the business of ready-made garments, but after the loss, he tried to join hands with the engine oil distributor, but here he also failed. After this failure, he became dependent on the family. Annamma used to control all the expenses of the house and she was strict by nature.
![]() |
Jolly has two sons. The first son was born in 1999 and after 1 year he told
his family that he wants to become a teacher by BEd. Her in-laws had to take
her decision, so they started taking care of her child and Jolly left the
house in the morning and came back in the evening. But the police
investigation revealed that he had never attended any course. Where she used
to go from home everyday is still a mystery. During this time, she also came
close to Roy's cousin MS Mathau...
केरल के कोझिकोड जिले के कुदाथाई गॉंव मे एक परिवार पर 14 साल तक मौत का साया
मंडराता रहा। साल 2002 और 2016 के बीच पोन्नामट्टम परिवार के 6 लोगों की रहस्यमय
तरीके से मौत हुई।
2002 मे 57 वर्षीय रिटायर्ड स्कूल टीचर अन्नाममा थॉमस अचानक गिर पड़ी और उनकी मौत हो गई. उनके 6 साल बाद उनके पति टॉम थॉमस की भी मौत हो गई जो एजुकेशन डिपार्ट्मन्ट से रिटायर्ड थे। तीन साल बाद 2011 मे उनके 42 वर्षीय बिजनस मैन बेटे रॉय थॉमस ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। इसके तीन साल बाद अन्नम्मा के भाई मथयू मैजादिईल की भी मौत हुई। उसके एक महीने बाद इस परिवार की एक रिश्तेदार 2 वर्ष की अल्फाइन शाजु की मौत हो गई। आखिरी मौत 2016 मे अल्फाइन की माँ साइली शाजु की थी। इन सभी मौतों के डीटेल मे जाए तो बस एक बात कॉमन थी की हर घटना के दौरान रॉय की पत्नी जॉलीअम्मा थामस की मौजूदगी। वैसे उसके लिए अकस्सर ये कहा जाता रहा था की वो सास-ससुर की प्यारी बहु, ध्यान रखने वाली पत्नी और रेगुलरली चर्च जाने वाली एक धार्मिक महिला है।
मामले ने मोड तब लिया जब जून 2019 मे जॉली के देवर यानि की पति के भाई रोजो थॉमस ने अमेरिका से अचानक आकार उसके खिलाफ गुप्त रूप से पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई। 2011 मे हुई उसके भाई रॉय थॉमस की मौत के बाद से उसको ये यकीन नहीं हो रहा था की रॉय ने आत्महत्या की होगी। इसके अलावा वो 2008 मे अपने पिता द्वारा तैयार की गई वसीयत की भी जांच करवाना चाहता था जिसमे उन्होंने पुश्तैनी घर और 35 सेन्ट जमीन जो की एक एकड़ का एक तिहाई होता है, वो जॉली के नाम कर दी थी।
रोजो की शिकायत पर जब कोझिकोड पुलिस ने इन्वेस्टगैशन स्टार्ट की तो वो जल्द ही जॉली तक पहुच गई। जब जॉली के सामने कुछ सबूत रखे गए तो उसने ये कबूल कर लिया की परिवार मे हुई सभी 6 हत्याएं उसने साइनाइड जहर देकर की थी।
इसी साल 5 ऑक्टोबर को जॉली और उसके अलावा 2 और लोगों को अरेस्ट किया गया जिनमे से एक इस परिवार का करीबी रिश्तेदार 44 वर्षीय एमएस मथयू है जो की ज्वेलरी के एक स्टोर मे मैनेजर है। दूसरा है 47 वर्षीय प्राज़ीकुमार जिसने जॉली को इस जहर की सप्लाइ की थी जो की आभूषणों की सफाई के एक स्टोर मे मैनेजर था।
2002 मे 57 वर्षीय रिटायर्ड स्कूल टीचर अन्नाममा थॉमस अचानक गिर पड़ी और उनकी मौत हो गई. उनके 6 साल बाद उनके पति टॉम थॉमस की भी मौत हो गई जो एजुकेशन डिपार्ट्मन्ट से रिटायर्ड थे। तीन साल बाद 2011 मे उनके 42 वर्षीय बिजनस मैन बेटे रॉय थॉमस ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। इसके तीन साल बाद अन्नम्मा के भाई मथयू मैजादिईल की भी मौत हुई। उसके एक महीने बाद इस परिवार की एक रिश्तेदार 2 वर्ष की अल्फाइन शाजु की मौत हो गई। आखिरी मौत 2016 मे अल्फाइन की माँ साइली शाजु की थी। इन सभी मौतों के डीटेल मे जाए तो बस एक बात कॉमन थी की हर घटना के दौरान रॉय की पत्नी जॉलीअम्मा थामस की मौजूदगी। वैसे उसके लिए अकस्सर ये कहा जाता रहा था की वो सास-ससुर की प्यारी बहु, ध्यान रखने वाली पत्नी और रेगुलरली चर्च जाने वाली एक धार्मिक महिला है।
मामले ने मोड तब लिया जब जून 2019 मे जॉली के देवर यानि की पति के भाई रोजो थॉमस ने अमेरिका से अचानक आकार उसके खिलाफ गुप्त रूप से पुलिस ने शिकायत दर्ज कराई। 2011 मे हुई उसके भाई रॉय थॉमस की मौत के बाद से उसको ये यकीन नहीं हो रहा था की रॉय ने आत्महत्या की होगी। इसके अलावा वो 2008 मे अपने पिता द्वारा तैयार की गई वसीयत की भी जांच करवाना चाहता था जिसमे उन्होंने पुश्तैनी घर और 35 सेन्ट जमीन जो की एक एकड़ का एक तिहाई होता है, वो जॉली के नाम कर दी थी।
रोजो की शिकायत पर जब कोझिकोड पुलिस ने इन्वेस्टगैशन स्टार्ट की तो वो जल्द ही जॉली तक पहुच गई। जब जॉली के सामने कुछ सबूत रखे गए तो उसने ये कबूल कर लिया की परिवार मे हुई सभी 6 हत्याएं उसने साइनाइड जहर देकर की थी।
इसी साल 5 ऑक्टोबर को जॉली और उसके अलावा 2 और लोगों को अरेस्ट किया गया जिनमे से एक इस परिवार का करीबी रिश्तेदार 44 वर्षीय एमएस मथयू है जो की ज्वेलरी के एक स्टोर मे मैनेजर है। दूसरा है 47 वर्षीय प्राज़ीकुमार जिसने जॉली को इस जहर की सप्लाइ की थी जो की आभूषणों की सफाई के एक स्टोर मे मैनेजर था।
Monika Gomes played by
Devika Sharma
जॉली का जन्म कोझिकोड से 300 किलोमीटर साउथ मे इडुक्की जिले के वाजवारा मे एक कठोलिक परिवार मे हुआ था। स्कूल पूरा करने के बाद उसने एक पैरलल इंस्टिट्यूट मे पढ़ाई की। उसके एक पुराने साथी का कहना है की वो फ़्रेंडली और ओपन नेचर की महिला थी और उसने ये भी बताया की जॉली को खुले हाथों से खर्च करने मे मज़ा आता था। पहली बार जॉली कुदाथाई गॉंव मे 1987 मे गई थी जहां उसकी मुलाकात रॉय थॉमस से हुई थी। वो एक गृह प्रवेश का फ़ंक्शन था। यहाँ से उनकी नज़दीकियाँ बढ़ने के बाद 1997 ने दोनों से शादी कर ली। रॉय की बहन रंजी थॉमस बताती है की वो हर किसी को पसंद थी। मेरी मा और पिता दोनों ही उसे बहुत प्यार करते थे।
समय बीतता गया और कुछ समय बाद रॉय को बिजनस मे मुश्किलें आने लगीं। उसने पहले रेडीमेड गार्मन्ट के बिज़्नेस मे हाथ डाल मगर घाटा होने के बाद उसने इंजन ऑइल डिस्ट्रिब्यटर के काम मे हाथ जमाने की कोशिश की मगर यहाँ भी वो नाकामियाब रहा। इस नाकामी के बाद वो परिवार पर निर्भर हो गया था। अन्नम्मा ही घर के सारे खर्चों पर नियंत्रण रखती थी और स्वभाव से वो सख्त थी।
जॉली के दो बेटे हैं। पहले बेटे का जन्म 1999 मे हुआ था और उसके 1 साल बाद उसने अपने परिवार से ये कहा की वो BEd कर के टीचर बनना चाहती है। उसके ससुराल वालों को उसका ये फैसला मजूर था इसलिए वो लोग उसके बच्चे की देखभाल करने लगे और जॉली सुबह घर से निकल कर शाम को वापस आने लागि। पर पुलिस जांच मे पता चला की उसने कभी भी किसी कोर्स मे अड्मिशन नहीं लिया था। वो घर से रोज निकल कर कहाँ जाती थी थी वो आज भी रहस्य है। इसी दौरान वो रॉय की एक कज़िन एमएस मथयू के करीब भी आ गई थी....
Online Episode on SonyLiv:
Part 1: www.sonyliv.com...02-Dec-2019
Part 2: www.sonyliv.com...03-Dec-2019
Part 3: www.sonyliv.com...04-Dec-2019
Online Episode on MXPlayer:
Part 1: www.mxplayer.in...02-Dec-2019
Part 2: www.mxplayer.in...03-Dec-2019
Part 3: www.mxplayer.in...04-Dec-2019
Online Episode on YouTube:
Part 1: www.youtube.com/watch?v=MXr-CjDAMM4
Part 2: www.youtube.com/watch?v=RmoH8Ji9yzE
Part 3: www.youtube.com/watch?v=v8Rpe8UXIpw
Here is the inside story of the case:
https://www.crimestories.co.in/2019/12/six-deaths-in-one-family-over-14-years.html
1 Comments
Hii
ReplyDelete