The Scoop War
सनसनीखेज
Anurag Pradhan (real name Tarun Acharya, 29 and played by
Gyanendra Tripathi) is an honest and successful journalist of a local TV Channel. An evening
while returning from home someone attacks him. The attacker slits his throat
and Anurag dies on spot. Doctor in the hospital declares that he is dead.
Anurag's family is sure that the attack was planned by Chintan due to family rivalry. Also Chintan is missing and his phone is switched off from the day Anurag was murdered. Some how police reaches Chintan and arrests him. He tells police that he had conflicts with Suresh but not with Anurag, he did not murdered Anurag but he escaped because he was affraid of being caught. He must have surrendered after real accused found. After doing some investigations police lets him go but while he leaves, he tells police that they should now focus on relation between Suresh and Anurag and it is quite possible that Suresh planned murder of his younger brother.
अनुराग प्रधान एक होनहार और सफल पत्रकार है जिसका काम मूलतः स्टिंग ऑपरेशंस है.
आज के समय में जब ज़्यादातर स्टिंग ऑपरेशन या तो बनावटी होते हैं या अगर सही होते
भी हैं तो उनको लोगों के सामने पहुचने ही नहीं दिया जाता है, ऐसे में अनुराग पूरी
ईमानदारी से अपना काम करता है. एक शाम अपने काम से लौटते समय उसके ऊपर हमला होता
है और उसकी तत्काल मृत्यु हो जाती है. हमलावर उसके ऊपर धारदार हथियार से वार करता
है जिससे उसका गाला कट जाता है.
अनुराग तीन भाई थे जिनमे अनुराग बीच का भाई था. अनुराग के बड़े भाई सुरेश और अनुराग शादीशुदा है. वो सब एक ही परिवार में रहते हैं और किसी के बीच कोई मनमुटाव नहीं है. मगर इन सबके बीच सुरेश प्रधान की अपने चचेरे भाई चिंतन प्रधान से दुश्मनी है. चिंतन के ऊपर कुछ महीने पहले एक बड़ा हमला हुआ था जिसमे सोते समय उसके ऊपर कुछ हमलावरों ने बहुत बुरी तरह से उसी के घर में पीटा था. इसके बाद चिंतन ने सारे घरवालों को धमकी दी थी की वो इस हमले का बदला ज़रूर लेगा. अनुराग के घरवालों को पूरा यकीन है की ये हमला चिंतन ने ही करवाया है और वो उसको गिरफ्त में लेने को पुलिस को बोलते हैं. जिस दिन अनुराग के मृत्यु हुई उसी दिन से चिंतन का कुछ पता नहीं है और उसका मोबाइल भी बंद है. पुलिस किसी तरह उसको खोज निकालती है. पूछताछ के दौरान चिंतन पुलिस को बताता है की उसका झगड़ा सुरेश से था सो वो अनुराग को क्यों मरवाएगा! वो सिर्ड इसलिए भाग गया था क्यूंकि उसे पता था की पुलिस सबसे पहले उसी को ढूंढेगी. वो इस इंतज़ार में था की जब असली मुजरिम पकड़ा जायेगा तब वो भी सबके सामने आजायेगा. पुलिस जांच के दौरान पुलिस को चिंतन के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं मिलता है तो वो चिंतन को बरी कर देते हैं. चिंतन जाते जाते पुलिस को ये बोलता है की उनको अनुराग के भाई सुरेश प्रधान पर अपना फोकस करना चाहिए, क्या पता परिवार के अंदर कोई दुश्मनी हो जिसकी वजह से सुरेश ने अनुराग को मरवा दिया.
YouTube:
Part 1: www.youtube.com/watch?v=zK689Q--m_Y
Part 2: www.youtube.com/watch?v=NHglj6fOhvM
SonyTV:
Part 1: www.sonyliv.com...the-scoop-war-1
Part 2: www.sonyliv.com...the-scoop-war-2
Here is the inside story of the case:
www.crimestories.co.in/2015/01/crime-patrol-2-held-for-murder-of.html
Search Tags: Stringer, reporter murder, stringer murder, TV
Channel, Sansanikhez, Kanak TV, Khallikote, Ganjam, P Shyam Sundar Prusty, child labour,
Orissa,
अनुराग तीन भाई थे जिनमे अनुराग बीच का भाई था. अनुराग के बड़े भाई सुरेश और अनुराग शादीशुदा है. वो सब एक ही परिवार में रहते हैं और किसी के बीच कोई मनमुटाव नहीं है. मगर इन सबके बीच सुरेश प्रधान की अपने चचेरे भाई चिंतन प्रधान से दुश्मनी है. चिंतन के ऊपर कुछ महीने पहले एक बड़ा हमला हुआ था जिसमे सोते समय उसके ऊपर कुछ हमलावरों ने बहुत बुरी तरह से उसी के घर में पीटा था. इसके बाद चिंतन ने सारे घरवालों को धमकी दी थी की वो इस हमले का बदला ज़रूर लेगा. अनुराग के घरवालों को पूरा यकीन है की ये हमला चिंतन ने ही करवाया है और वो उसको गिरफ्त में लेने को पुलिस को बोलते हैं. जिस दिन अनुराग के मृत्यु हुई उसी दिन से चिंतन का कुछ पता नहीं है और उसका मोबाइल भी बंद है. पुलिस किसी तरह उसको खोज निकालती है. पूछताछ के दौरान चिंतन पुलिस को बताता है की उसका झगड़ा सुरेश से था सो वो अनुराग को क्यों मरवाएगा! वो सिर्ड इसलिए भाग गया था क्यूंकि उसे पता था की पुलिस सबसे पहले उसी को ढूंढेगी. वो इस इंतज़ार में था की जब असली मुजरिम पकड़ा जायेगा तब वो भी सबके सामने आजायेगा. पुलिस जांच के दौरान पुलिस को चिंतन के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं मिलता है तो वो चिंतन को बरी कर देते हैं. चिंतन जाते जाते पुलिस को ये बोलता है की उनको अनुराग के भाई सुरेश प्रधान पर अपना फोकस करना चाहिए, क्या पता परिवार के अंदर कोई दुश्मनी हो जिसकी वजह से सुरेश ने अनुराग को मरवा दिया.
YouTube:
Part 1: www.youtube.com/watch?v=zK689Q--m_Y
Part 2: www.youtube.com/watch?v=NHglj6fOhvM
SonyTV:
Part 1: www.sonyliv.com...the-scoop-war-1
Part 2: www.sonyliv.com...the-scoop-war-2
Here is the inside story of the case:
www.crimestories.co.in/2015/01/crime-patrol-2-held-for-murder-of.html
1 Comments
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDelete