इम्तिहान
Exam
इंजीनियरिंग स्टूडेंट अरुण गुप्ता अपने कॉलेज के ही प्रोफेसर सुधीर के घर में बतौर पेइंग गेस्ट रहता है। वो एक अच्छा छात्र है और प्रोफेसर सुधीर और उनकी पत्नी उसको बहुत पसंद करते हैं। एक दिन अचानक प्रोफेसर को अरुण के कमरे खून से लतपथ मिलता है और अरुण गायब है। इससे भी ज़्यादा चौकाने वाले बात ये दिखती है की कमरे की दिवार में खून से लिखा है "मेरी बहन का रेप करने की सजा". तुरंत पुलिस को बुलाया जाता है और पुलिस को अरुण का शव उसके बेड के नीचे मिलता है।
पुलिस का पहला शक प्रोफेसर सुधीर और उनकी पत्नी शमिता पर जाता है की हो सकता है की घर के अंदर किसी कलह के चलते ये खून किया गया हो, हो सकता है शमिता और अरुण के बीच नाजायज़ सम्बन्ध हो जिसके चलते सुधीर ने अरुण का खून कर दिया और जांच को भटकाने के लिए दिवार पे ये लिख दिया। इन्वेस्टीगेशन आगे बढ़ती है और पता चलता है की उस रात अरुण अपने किसी दोस्त के साथ था और उसी दोस्त ने उसका खून भी किया होगा!
SonyLiv:
http://www.sonyliv.com/Imtihaan-Crime-Patrol-Satark
YouTube:
https://www.youtube.com/watch?v=VODEDIO9i8
Here is the inside story of the case:
http://thrill-suspense.blogspot.com/2016/12/crime-patrol-episode-749-on-23rd.html
No comments:
Post a Comment