2017 का अट्ठाईसवां केस
Case 28/2017
Alleppey, KeralaVillagers of Alleppey find a female dead body in an abandoned well. The dead body looks older than 2-3 days. Villagers call to police and the postmortem report also confirms that the dead body is 3-4 days old. They find something written on her wrist. Villagers identify the language Kannada written on the arm that says "Prasad". Police are guessing that this was the name of her husband, kid, or her father. No one in the village knows about this woman. Police activate their informers who surrounding the photo over the village. Finally, a villager identifies the woman. He tells him that this woman used to sit outside of Shiv Temple. When the informer asks him why she is sitting there! He tells that she was a Berger who used to sit outside that temple with her two kids. Police trace that time where they come to know that this woman's name is Geeta who has two kids Krishna and Sakshi. The name written on her wrist is her husband's name.
Geeta's marriage was a love marriage with Prasad before ten years. At that time Geets used to collect scrap and Prasad was a scrap dealer. They fell in love with each other and got married. Police talks to Geeta's landlord who tells them that a few months back he came to meet her because her rent was overdue from the last three months. Geeta's Mausa Rajeev was present at her home at that time who paid three months' rent and two months advance to him. Now the police call Rajeev and inform him about Geeta's demise. They ask him about Geeta's both kids but Rajeev is not aware of it.
Geeta's relative tells police that Prasad was missing from the last one and a half years. Prasad was an alcoholic and it was the reason for their daily fight. Now Prasad is the police's prime suspect, he might have killed Geeta and flee with kids. And if someone else killed Geeta than kids might in big trouble.
inside story![]() |
![]() |
YouTube
|
Dailymotion |
अल्लेपी, केरल
गॉंव के लोगों को एक महिला की लाश एक खेत के बने तालाब में दिखाई देती है। पुलिस को बुला कर लाश निकलवाई जाती है। लाश कई दिन से तालाब में पड़ी मालुम हो रही है और काफी फूल गई है। लाश के हाथ पे कन्नड़ भाषा में कुछ लिखा हुआ है जो एक कन्नड़ जानने वाला बताता है की ये "प्रसाद" लिखा है। पुलिस का अंदाज़ा है की ये "प्रसाद" मरने वाली के पति, पिता या बच्चे का नाम होगा। इलाके का कोई भी इंसान इस लाश को नहीं पहचानता है। पूरे अल्लेपी में मृतक की फोटो घुमाई जाती है और काफी भटकने ने बाद एक खबरी को एक आदमी बताता है की ये औरत पास के शिव मंदिर के बाहर बैठती थी। और पूछने पर पता चलता है की ये औरत उस शिव मंदिर के बाहर अपने दो बच्चों के साथ भीख मांगती थी। पुलिस की टीम शिव मंदिर पहुचती है जहाँ पता चलता है की इसका नाम गीता है जिसे लोगों ने कई दिनों से नहीं देखा है।
गीता ने दस साल पहले प्रसाद से शादी की थी और उसके दो बच्चे हैं। उस समय गीता कूड़ा बेचने का काम करती थी और प्रसाद उसका खरीदार था। दोनों एक दुसरे को पसंद करते थे तो शादी कर ली। शादी के बाद इनके दो बच्चे थे साक्षी और कृष्णा। पुलिस की छानबीन से गीता के मकानमालिक का पता चलता है जो बताता है की गीता को पैसो की दिक्कत थी और एक बार जब वो गीता से पिछले तीन महीने का किराया वसूलने उसके घर गया था तो गीता का मौसा जो की उससे मिलने आया हुआ है और उन्होंने बकाया किराया और अगले एक महीने का किराया अदा किया था जिसको लेकर वो वापस चला गया था। पुलिस गीता के मौसा को फ़ोन लगा कर उनको बताती है की गीता की मौत हो गई है और अभी तक ये नहीं पता चल पाया है की ये आत्महत्या है या हत्या। पुलिस को गीता के बच्चों का भी पता नहीं चल पा रहा है। गीता के रिश्तेदारों का कहना है की गीता प्रसाद से अलग हो गई थी क्योँ की प्रसाद को पीने की लत लग गई थी जिसमे वो सारा पैसा उड़ा देता था।
पुलिस का शक एक तरफ प्रसाद पर है की हो सकता है प्रसाद ने ही गीता का खून किया और फरार हो गया, और हो सकता है ह्यूमन ट्रैफिकिंग के किसी गैंग ने गीता की हत्या की और उसके बाद उसके बच्चों को लेकर भाग गए।
Inside Story
केरला के इरिती, कुन्नूर की महिला शोभा की हत्या को लेकर जो गुत्थी सुलझ कर
सामने आई है उसमे एक-एक सच अचंभित करने वाला है। जनवरी 2017 में पुलिस को इस कसबे
के एक पुराने कुँए में एक महिला की लाश मिली थी। लाश के बाल कटे हुए थे और वो बहुत
बुरी अवस्था थी। ये कुआँ एक प्राइवेट फर्म के गोदाम के पास था मगर कई दिनों तक
लोगों ने कुछ भी ध्यान नहीं दिया की यहाँ पर एक लाश पड़ी है। शुरू-शुरू में ये एक
आत्महत्या का केस लग रहा था मगर पुलिस ने जैसे जैसे इस गुत्थी के राज़ सुलझाने शुरू
किये, षड़यंत्र, निर्दयताया, विश्वासघात और बेवफाई की एक के बाद एक परतें उभर कर
सामने आनी शुरू हो गई। मरने वाली महिला एक प्रवासी थी जो की कर्नाटक के तुमकुर की
रहने वाली थी और कुछ ही साल पहले अपने दो बच्चों के साथ केरला रहने आई थी। महिला के
हाथ में कन्नड़ भाषा में उसके पति राजू का नाम लिखा हुआ था जिससे उसकी लाश की
शिनाख्त हो पाई थी। महिला के जानने वालों ने इसका नाम शोभा बताया और ये भी बताया की
इस महिला के 2 बच्चे हैं, आर्यन और अम्रुता। Know more about the case here
YouTube:
Part 1: www.youtube.com/watch?v=oms-Pgbort4
Part 2: www.youtube.com/watch?v=LwgtqNvn3Jc
Part 3: www.youtube.com/watch?v=ilzVfaYxYtk
SonyLiv:
Part 1: Case 28/2017 Part 1
Part 2: Case 28/2017 Part 2
Part 3: Case 28/2017 Part 3
Here is the inside story of the case:
www.crimestories.co.in/2017/04/crime-patrol-tumkur-womans-murder-in.html
Other Tags: Iritty, Kannur, Kerala police, migrant woman, dead body in a well, two toddlers, Shobha, tumkur, karnataka, Pazhayapalam, T.K.Manjunath, Thimmarajanahalli, Sathanahalli, Raju, V.N.Viswanathan, Aryan, amruta, Bengaluru, philanthropists, murder of Sobha and husband Raju, burntthe body, Mumbai-bangalore train, |
« Previous Post
title loading...
title loading...
Next Post »
...title loading
...title loading
4 Comments
What is the name of the Lady Cop ?
ReplyDeleteSuman Singh
DeleteGood job of police , welldone agr aesi police saare bharat ki hojaye to fir kya kehne....
ReplyDeleteplease send all case detal in hindi
ReplyDelete