INSIDESTORIES.CO.IN BANNER

ads header

Crime Patrol | Case 23/2018: Housewife Anjali Rathod's murder mystery unfolded after 2.5 years (Episode 926 on 10 Jun, 2018)


2018 का तेईस्वां केस
Case 23/2018

A housewife Anjali Rathod (real name Sarita Chauhan played by Anuja Walhe) is a mother of two kids. A day when her kids return from their schools, finds her unconscious and in a pool of blood. They immediately call their neighbor aunty who finds Anjali dead.
Police investigation runs for some time but nothing comes out. They question Sarita's husband, her brother in law and other family members but nothing fruitful is found.

After 2.5 years when a new officer joins that police station, she asks their officials to again look into the case. She suggests them question Anjali's kids about that day, they might have seen or felt something important that they could not share at that time due to shock...Know More



उत्तराखंड के काशीपुर में सरिता चौहान का परिवार एक ख़ुशहाल परिवार था. वो वहाँ अपने पति रजनीश चौहान और और दो बेटों के साथ रहती थी. तीन साल पहले 6 अप्रेल की दोपहर थी जब उसके दोनो बेटे स्कूल से लौट कर घर पहचे. उन्होंने देखा की घर का दरवाज़ा खुला हुआ है. अंदर पहुचने पर उन्होंने पाया की हेल्मट लगाए एक आदमी अलमारी में कुछ ढूँढ रहा है जो की दोनो बच्चों को देख कर भाग गया. सहमे हुए बच्चे अंदर पहचे तो देखा की बाथरूम में उनकी माँ ख़ून से लतपथ पड़ी है. शोर मचाने पर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए और ये कन्फ़र्म किया गया कि सरिता दुनिया छोड़ चुकी है.

पोलिस को बुलाया गया और उन्होंने अज्ञात लोगों के खिला FIR दर्ज कर ली. साथ ही सरिता के शव को पोस्ट्मॉर्टम के लिए भेज दिया. बड़े बेटे रोहन ने जो कुछ भी देखा वो पोलिस

को बता दिया. दोनो बच्चे बुरी तरह से सदमे में थे इसलिए पोलिस ने भी उनको ज़्यादा परेशान नहीं किया. उस समय पोलिस ने इस रहस्य का पर्दाफ़ाश करने की पूरी कोशिश करी मगर कुछ सफलता हाथ नहीं आइ. 3 साल बीत गए और इसी बीच SSP, कोतवाल और CO भी ट्रान्स्फ़र हो गए. इसके बाद SSP डॉक्टर जगदीश चंद्रा, CO राजेश भट्ट और कोतवाल IPS रचिता जुयाल ने इस कांड की नए सिरे से जाँच करने का फ़ैसला किया. सुनने में आता है की रचिता जुयाल के कार्यकाल में रहते हुए पोलिस इस हत्यंकांड के क़रीब पहुँची थी और उनका ट्रान्स्फ़र हो जाने के बाद नई कोतवाल चंचल शर्मा ने इस रहस्य  को सुलझाने का निर्णय किया और पूरा पर्दाफ़ाश किया. पोली ने ढाई साल बाद सरिता के चचेरे देवर दर्पण को पकड़ा को की सरिता से वन साइडेड लव करता था. वो बीयो टेक्नॉलजी से MSc है और RD मेमोरीयल डिग्री कॉलेज, धामपुर में टीचर है...Know More


SonyLiv:
Who Killed Anjali Rathod?

YouTube:
www.youtube.com/watch?v=uC32RF7JUtw
« Previous Post
title loading...
Next Post »
...title loading

Post a Comment

2 Comments