Case 64/2017
(The Tattoo Killer, Ep. 856, 857)
The attack on Ankit occurred in Noida Sector 76, according to the police. Miscreants in a white sedan car blocked their way and began shooting at Ankit, firing three bullets before fleeing the scene. Eyewitnesses claimed that the car may have been a Honda Accord. Gagan, who was with Ankit, said that the first shot caused him to lose control of the Toyota Fortuner, resulting in a crash into a tree.
As Gagan did not know how to drive, a bystander took control of the car and drove Ankit to Kailash Hospital. Sadly, the doctors declared Ankit dead on arrival. Ankit was on his way back to meet his wife, Ameesha, who worked as a software engineer at Accenture in Sector 135.
inside story![]() |
![]() |
YouTube
|
Dailymotion |
25 वर्ष का अंकित चौहान TCS में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और वैशाली, ग़ाज़ियाबाद में इस्थित इंकमटैक्स ऑफ़िस में TCS की तरफ़ से काम करता था. उसकी शादी 1 महीने पहले ही हुई थी. बात 14 एप्रिल 2015 की दोपहर की है जब वो अपने घर लौट रहा था. उसकी टोयोटा फॉरच्यूनर कार में उस समय उसका दोस्त गगन और और वो थे. वो लोग ग्रेटर नॉएडा में प्रतीक विस्टेरिया में रहते थे.
अंकित के ऊपर ये हमला नॉएडा सेक्टर 76 में हुआ था. पुलिस का कहना था की सफ़ेद रंग की एक सिडान कार में बैठे हुए कुछ बदमाशों ने उसकी कार को सामने से रोका था और उसके बाद तुरंत ही उसके ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी. अंकित के ऊपर 3 गोलियाँ चलने के बाद वो लोग वहाँ से फ़रार हो गए. वारदात पर मौजूद लोगों के अनुसार वो सिडान कार होंडा अकॉर्ड हो सकती है. गगन का कहना था की पहले सिडान कार से एक आदमी ने गोली चलाई जिससे बचने के लिए मोहित का उसकी फॉरच्यूनर कार से कंट्रोल चला गया और कार वहीं के एक पेड़ से जा टकराई.
गगन को कार चलानी नहीं आती थी जिसकी वजह से वहीं मौजूद एक व्यक्ति ने उनकी कार को ड्राइव किया और अंकित को कैलाश अस्पताल ले ज़ाया गया जहाँ के डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. उस दोपहर अंकित अपनी पत्नी से उससे ऑफ़िस में मिल कर वापस आ रहा था जिसका ऑफ़िस सेक्टर 135 में था. उसकी पत्नी भी एक्सेंचर में एक सॉफ़्ट्वेर इंजीनियर थी.
Online Episode on SonyLiv:
Part 1: www.sonyliv.com...23-Sep-2017
Part 2: www.sonyliv.com...24-Sep-2017
Online Episode on YouTube:
Part 1: www.youtube.com/watch?v=jfpiDXMSl4s
Part 2: www.youtube.com/watch?v=nhhSMPvqGeM
Here is the inside story of the case:
www.crimestories.co.in/2017/10/crime-patrol-btech-grad-held-for-2015.html
Other Tags: gaurav tiwari, shashank vinod shastri, jahnvi tiwari, yogesh mishra, Abhinay Sharma, vinod, thane, maharashtra, dheeraj, shootout, ankit chauhan, ameesha chauhan, shashank jadaun, anil dujana gang, CBI, STF, UP police, honda accord, toyota fortuner |
title loading...
...title loading
0 Comments