Hemant Shastri (real name D K Joshi) is a senior citizen who lives alone in his house in Vasant Kunj, Delhi. His son and his family have shifted to Atlanta, USA. Before leaving, he asks his father to come with him but he disagrees and wants to stay alone in this house.
Till some time ago two boys also lived on rent in this house who were preparing for some competitive exams but due to some dispute they were evicted from the house and since then Hemant Shastri was living alone in the house.
हेमंत शास्त्री एक सीन्यर सिटिज़ेन हैं जो की वसंकुंज दिल्ली के अपने घर में अकेले ही रहते हैं. उसका बेटा और उसका परिवार अटलांटा में शिफ़्ट हो चुका है. जाने से पहले वो अपने पिता को साथ चलने को बोलता है मगर वो माना कर देते हैं और इसी घर में अकेले रहना चाहते हैं.
इसी घर में कुछ समय पहले तक दो लड़के भी किराये पर रहते थे मगर किसी विवाद के चलते उनको घर से निकाल दिया गया था और तब से घर में हेमंत शास्त्री अकेले ही रह रहे थे.
उनका ज़्यादातर समय योग, मेडिटेशन में ही निकलता था और वो रोज़ाना अपने बेटे और पोती से इंटर्नेट के माध्यम से बात भी करते रहते थे. सब कुछ नोर्मल चल रहा था मगर एक सुबह मोर्निंग वॉक से वापस आने के बाद उनको किसी ने फिर नहीं देखा. उनका बेटा उनको फ़ोन करता है मगर उनका मोबाइल स्विच ऑफ़ है और लैंड लाइन कोई उठा नहीं रहा. उनका बेटा अपने चहेरे भाई को फ़ोन कर के बोलता है की घर जाकर पता करे सब ठीक तो है. उनका भतीजा उनको ढूँढता हुआ घर में घुसता है तो पाता है की उनकी निर्मम हत्या की गई है. उनके बेटे को अमेरिका फ़ोन किया जाता है और वो वहाँ से भारत के लिए निकल लेता है.
Online Episode in Bangla on YouTube (Not Available in Hindi):
Part 1: www.youtube.com/watch?v=SW49eYPnlN4
Part 2: www.youtube.com/watch?v=RGr0_WAX4Xk
Here is the inside story of the case:
www.crimestories.co.in/2012/04/crime-patrol-episode-101-on-13th-march.html
Search Tags: |
south delhi, vasant kunj, sanskrit teacher, D K Joshi murder, |
0 Comments