During investigation police is not able to get any clue about his missing. Two days after filing the case, police finds a body in a bag and after postmortem it confirms that it is Zunaid’s body. Now police starts its fast enquiry and call Sumaeya from Dubai.
जुनैद अज़ीज़ एक लखपति बिजनेसमैन हैं जिनके लखनऊ और दुबई में कई रेस्टोरेंट हैं। लखनऊ में एक रेस्टोरेंट को उनका साला संभालता है और इन सब कामो में उनका बड़ा बेटा अशफ़ाक़ भी काफी मदद करता है। एक सुबह जुनैद की पत्नी फ़रज़ाना, अशफ़ाक़ और अशफाक के मामा पुलिस में जाकर जुनैद की मिसिंग कम्प्लेन लिखाते हैं। उनके अनुसार जुनैद सुबह चाय पिने के बाद घर से अचानक गायब हो गए जबकि उन्हें दुबई जाना था। पुलिस उनसे पूछती है की दुबई में उनका कारोबार कौन देखता है तो फ़रज़ाना थोड़ा हिचकिचाने के बाद बताती है की जुनैद ने पंद्रह साल पहले दुबई में सुमैया नाम की एक महिला से शादी की थी, वो वहां उसी के साथ रहते हैं।
पुलिस का पूछताछ का सिलसिला शुरू होता है। वो जुनैद के सारे बिज़नेस पार्टनर्स से पूछताछ करना शुरू करती है मगर कहीं कोई सुराग नहीं मिलता है। दो दिन बाद पुलिस को एक लाश बोरे में पड़ी मिलती है। शिनाख्त के बाद ये कन्फर्म होता है की ये लाश जुनैद की ही है। पुलिस कार्यवाही में तेजी लाती है और सुमैया को दुबई से भारत पूछताछ के लिए बुलाती है।
YouTube:
Part 1: https://youtu.be/VTfPECglxRQ
Part 2: https://youtu.be/SCXxQ2Julvw
Here is the inside story of the case:
www.crimestories.co.in/2015/02/crime-patrol-kumbalgodu-police-said.html
« Previous Post
title loading...
title loading...
Next Post »
...title loading
...title loading
0 Comments