अपराधी का दिमाग
The Mind of a Criminal
Laxman More is a auto rikshaw driver who lives with his family. He is getting blackmailed by a sister duo who are charging extortion money from him. They are warning him that if he will not pay them, they will lodge a fake police complain against him and will put him behind the bar.
लक्ष्मण मोरे एक सीधा-सादा ऑटो ड्राइवर है जो की अपने ऑटो की कमाई से अपनी और अपने परिवार की जीविका चलता है। एक दिन दो बहने उसका ऑटो लेती हैं और रास्ते में उससे 500 रुपये मांगती है और कहती हैं की घर पहुंच कर लौटा देंगी। वो 500 रुपये दे देता है। उन्दोनो को उसके ड्राप करने पर उनमे से एक उसको निचे इंतज़ार करने को बोलती है। काफी देर तक जब उन्दोनो में से कोई भी उसको रुपये देने नहीं आता है तो वो उनके फ्लैट में पहुँचता है।
फ्लैट में पहुंचने वो दोनों उस पर रेप का इंजाम लगाती हैं जिससे डर कर वो भाग जाता है। ये सब यहीं नहीं रुकता, वो लोग अब अक्सर लक्ष्मण को धमका कर उससे पैसे वसूलना शुरू कर देती हैं। आखिरकार वो पुलिस में कम्प्लेन कर देता है।
![]() |
Sonam Arora and Dincy Vira |
The Mind of a Criminal
Here is the inside story of the case:
https://thrill-suspense.blogspot.com/2018/12/crime-patrol-bengaluru-police-nab-2.html
1 Comments