हिसाब
Vengeance
ललित मालिक और चन्दर मालिक सगे भाई हैं जो की अपनी माँ के साथ एक ही मकान में रहते हैं। ललित बड़ा भाई है जिसकी शादी टूट चुकी है। आठ साल पहले उसकी शादी सुधा से हुई थी मगर सुधा उसका घर छोड़ कर चली गई क्योंकि वो चंडीगढ़ बैंक में नौकरी करना चाहती थी मगर ललित चाहता था की वो यहां हरियाणा में ही उसके घर में रहे और घर की देखभाल करे। ललित और सुधा का एक बेटा भी है जो सुधा के साथ ही रहता है। दूसरी तरफ चन्दर भी शादीशुदा है और उसकी पत्नी निशा भी उसी घर में रहती है।
एक सुबह पांच बजे रोज़ की तरह ललित की माँ उसके लिए चाए लेकर उसके कमरे में पहुचती है और ललित को मरा हुआ पाती है। ललित को कई बार चाक़ू घोप घोप कर मारा गया है। जांच के दौरान पुलिस को पहला शक ललित के घर वालों पे ही जाता है। उनको घर के मुख्य दरवाज़े की कुण्डी भी काटी गई मिलती है। पुलिस को ये भी पता चलता है की ललित एक फैक्ट्री चलता है जब की चन्दर खेत और बागों का काम देखता है।
घर में पैसे की कोई कमी नहीं है और हो सकता है ये हत्या जायदाद के लिए की गई हो! पुलिस को सुधा पर भी शक होता है, हो सकता है ये हत्या सुधा ने जायदाद के लिए करवाई हो।
Lalit and Chander Malik are the real brothers who lives with their mother. Lalit's marriage was broken 8 years back. 8 years back he got married to Sudha but she left him because she wanted to continue her job in Chandigarh while Lalit wanted her to stay here to take care of his family. They have a kid as well who now lives with Sudha. Chandra is also married and his wife Nisha lives in the same house.